चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने नगर निगम टोल बूथों के मनमानी के खिलाफ डीसी से की शिकायत
Last Updated on January 12, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। नगर निगम टोल बूथों की मनमानी से नाराज चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी सदस्यों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए टोल कर्मियों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए करवाई की मांग की।
चैंबर के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से तय शुल्क के ऊपर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में लाया। एक ज्ञापन सदर विधायक एवं नगर आयुक्त को भी देकर स्तिथि से अवगत कराया।
अध्यक्ष राहुल बर्मन ने संवेदक के दोषी पाए जाने पर उचित करवाई की मांग करते हुए टोल कर्मियों द्वारा अवैध वसूली तत्काल बंद करने की मांग की।
सचिव विकाश गुप्ता ने कहा की प्रशासन यह सुनिश्चित करे की सभी टोल बूथों पर रेट चार्ट एवं हेल्पलाइन नंबर आवश्यक रूप से होर्डिंग लगाकर अंकित करे, जिससे की अवैध वसूली बंद हो।
ज्ञापन देने वालों में कोषाध्यक्ष गोपाल दास भादानी, कार्यकारी सदस्य राहुल कुमार,सुदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे।