ग्रामीणों की शिकायत पर मुखिया ने सड़क निर्माण कार्य को रोका
Last Updated on January 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ अंर्तगत ग्राम कपिलो के कोठातरी में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क संवेदक द्वारा भारी अनियमितता से क्षुब्ध ग्रामीणों ने कपिलो पंचायत के मुखिया मुकेश यादव से शिकायत किया। जिस पर मुखिया मुकेश यादव ने कार्यस्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को रोक दिया।
मुखिया श्री यादव ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया। सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। स्टिमेट को ताक पर रखकर संवेदक सड़क निर्माण में घोर लापरवाही बरत रहे हैं।
मुखिया ने कार्यस्थल से ही कनीय अभियंता को दूरभाष पर शिकायत करते हुए कहा कि स्टिमेट लेकर आएं और ग्रामिणों को संतुष्ट करें। तभी कार्य शुरू किया जायेगा।विदित हो कि इस योजना का कुल प्राक्कलित राशि एक करोड़ उन्नतीस लाख रुपए है।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि सूरज कुमार मोदी, ग्रामीण शहादत अंसारी, जैनुल अंसारी, गुलाम रसूल, गुलाम मोइउद्दीन समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।