सूचना के अधिकार से नागरिक अपने अधिकारों को सुरक्षित कर सकते हैं: डॉ. रणधीर
Last Updated on January 13, 2025 by Gopi Krishna Verma
एनएचआरसीसीबी द्वारा सूचना के अधिकार पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार आयोजन
गिरिडीह। एनएचआरसीसीबी द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में “सूचना का अधिकार” विषय पर चर्चा हुई। वहीं वेबिनार की अध्यक्षता एनएचआरसीसीबी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने किया। वहीं भारत सरकार के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त यशवंत सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
वेबिनार का संचालन राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर प्रभात कुमार मिश्र ने किया। इस वेबिनार में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि यशवंत सिन्हा ने कहा कि यह अधिनियम नागरिकों को सरकारी सूचनाओं तक पहुंच प्रदान करता है और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देता है।
वेबिनार में आरटीआई के महत्व, आरटीआई के तहत सूचना प्राप्त करने की प्रक्रिया, और आरटीआई के कार्यान्वयन में चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। वेबिनार में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से आरटीआई एक्ट 2005 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
एनएचआरसीसीबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने सूचना के अधिकार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सूचना के अधिकार का उपयोग करके नागरिक अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं और सरकारी कार्यों में सुधार कर सकते हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार को सुचना के अधिकार पर और विस्तृत रूप से कार्य करने की जरूरत है।
सूचना अधिकार को संरक्षित करने हेतु गठित संवैधानिक संस्थान केंद्रीय सूचना आयोग, राज्य सूचना आयोग को सक्रिय करने की आवश्यकता है। इसमें निहित अधिकार जनमानस के हितार्थ हेतु कृत्संकल्पित होनी चाहिए।