पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता को मद्देनजर रखते हुए जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों को करें पूरा: डीडीसी

0

Last Updated on January 3, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शुक्रवार को उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत अभियान का मासिक समीक्षात्मक आयोजित की गई।

प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को ज्यादा-से-ज्यादा ODF PLUS संरचनाओं यथा सामुदायिक सोकपिट, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट, कम्पोस्ट पीट, ट्रेंच का निर्माण (मल कचरा प्रबंधन) भस्मक निर्माण माहवारी स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के स-समय प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इन सभी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। क्लस्टरवार संचालित सभी योजनाओं के बारे में मासिक प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बेहतर प्रबंधन के साथ पेयजलापूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिया। वहीं बैठक में उप विकास आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस व अन्य कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता में गुणवत्ता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें।

बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *