देवरी के हरियाडीह गांव के समस्या को लेकर कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी गंभीर
Last Updated on February 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। रविवार को गिरिडीह ज़िले के देवरी प्रखंड़ के आदिवासी बहुल क्षेत्र हरियाडीह पंचायत के मदनाडीह गांव में विगत मंगलवार को एक बार फिर ऐसी तस्वीर सामने आई थी जो विकास के दावों की पोल खोलती है।
आपको बता दें मदनाडीह गांव आज भी मूलभूत सुविधा से अछूत है। गांव में बेहतर सड़क नहीं होने के कारण एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती है। जिसको लेकर मरीज को गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर खाट पर टंग कर ले जाया जाता है। इसी तरह के मामला विगत मंगलवार को सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। जिसमें एक आदिवासी गर्भवती महिला बसंती हेंब्रम को उसके परिजन घाट पर सुला कर गांव से 3 किलोमीटर दूर कंधे पर टंग कर एंबुलेंस तक ले गया।
वहीं शनिवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह जमुआ विधानसभा कांग्रेस नेत्री डॉ. मंजू कुमारी उक्त गांव का भ्रमण किया एवं लोगों की समस्या सुनी वही ग्रामीणों ने बताया आज तक वर्तमान विधायक एवं सांसद इस गांव की विकास के प्रति आकर्षित नहीं दिखे केवल चुनावी वक्त में आते हैं वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर सड़क पुल बिजली सुविधा नहीं होती है तो हम लोग वोट बहिष्कार करेंगे।
वहीं स्थानीय ग्रामीण सोनाराम मुरूर, राहुल मुर्मू, प्रमिला सोरेन(वार्ड सदस्य ), पुलुस टुडू इत्यादि दर्जनों लोगों ने कहा कि रोड की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक सांसद मंत्री को अवगत करा चुका हूं; लेकिन समस्या आज भी वही बनी है। वहीं कांग्रेस प्रदेश महासचिव डॉक्टर मंजू कुमारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा समस्या को लेकर वे गठबंधन सरकार के मंत्री को अवगत कराकर शीघ्र रोड निर्माण का प्रयास करूंगी।
मौके पर कांग्रेस नेता रामानंद कुशवाहा, पप्पू वर्मा आदि उपस्थित थे।