गिरिडीह डीटीओ ऑफिस में भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाकपा माले की टीम ने उपायुक्त को दिया आवेदन

0

Last Updated on October 4, 2024 by Gopi Krishna Verma

डीटीओ ऑफिस में दो दिनों के अंदर जांच नही की गई तो होगा आंदोलन: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। गिरिडीह जिला परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को माले नेता राजेश सिन्हा के नेतृत्व में गिरिडीह उपायुक्त को एक आवेदन दिया गया है।

जिसमें कहा गया है कि सरकारी रसीद एक बार ₹500 का कटता है और एक बार ₹1000 का कटता है,सरकारी नियम यही कहता है; लेकिन डीटीओ विभाग में एक अवैध तरीके से एक फॉर्म भरा जाता है। जिसके लिए ₹2500 अलग से नगद के रूप में लिया जाता है। इस तरह से दोनों पैसे मिला दें तो तो ₹4000 लिया जाता है जबकि सरकारी नियम सिर्फ और सिर्फ डेढ़ हजार है डेढ़ हजार का रसीद कटता है। माले नेता राजेश सिन्हा और नौशाद आलम के आलावा कई लोगों ने आवेदन दिया।

श्री सिन्हा ने कहा कि जिला परिवहन अफसर से भेंट करने की प्रयास किया; लेकिन वह ऑफिस में नहीं थे। इससे पहले भी श्री सिन्हा ने एक बार फोन किया था उसे समय भी वह बाहर थे, बोले आकर मिलता हूं मिलना जरूरी नहीं समझा,अर्थात बार-बार इस विषय पर टाल मटोल किया जाना कहीं-ना-कहीं दाल में कुछ काला नजर आता है। वहीं जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नाम से एक आवेदन दिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *