जमशेदपुर से चोरी के वाहन के साथ भाग रहे अपराधी बेंगाबाद से वाहन के साथ गिरफ्तार
Last Updated on June 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जमशेदपुर से वाहन चोरी कर भाग रहे दो अपराधियों को गिरिडीह ज़िले के बेंगाबाद से पीछा करते हुए नगर थाना की टीम ने गिरिडीह आने वाले रास्ते में रविवार को पकड़ लिया।
पुलिस ने चोरी के टाटा सूमो वाहन भी बरामद किया है। इसके बाद इसकी सूचना जमशेदपुर पुलिस को दी गई। गिरफ्तार अपराधी में मोहम्मद सफीक अली और राशिद हुसैन शामिल है। दोनों अपराधियों के ऊपर लूट, फिरौती, आर्म्स एक्ट और गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज है।
दरअसल जमशेदपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार द्वारा गिरिडीह नगर और बेंगाबाद थाना को सूचना दी गई की दो अपराधी चोरी किया हुआ वाहन लेकर भाग निकला है। इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और सूचना के आधार पर बेंगाबाद से उक्त वाहन का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया।