गिरिडीह के खंडोली व वाटर फॉल में उमड़ी सैलानियों की भीड़

0

Last Updated on December 25, 2023 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह के पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही सैलानी जिले के दो महत्वपूर्ण पिकनिक स्पॉट खंडोली व उसरी फॉल पहुंचने लगे थे। लोगों ने इन स्पॉटों पर पहुंचकर जहां मनोरम वादियों का लुत्फ उठाया। वहीं पिकनिक स्पॉट के आसपास ही लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चखा। वहीं क्रिसमस दिवस को लेकर उत्साहित होकर अपने-अपने अंदाज में जश्न भी मनाया। कोई सेल्फी लेने में व्यस्त था तो कोई इन पलों को यादगार बनाने को दोस्तों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फोटो सूट करने में मशगूल रहा।

खंडोली पर्यटन स्थल में पार्क व बोट का आनंद सैलानीयो ने पूरा लिया। वहीं जलाशय के आसपास व गगन छूती पहाड़ीयां के समीप लोगों ने जमकर आनंद उठाया।

वहीं उसरी फॉल में भी लोग पहुंचकर प्राकृतिक वादियों का जमकर मजा लिया। साथ ही उसरी नदी के कलकल करती झरने के पास व चिकने पत्थरों पर लोग पिकनिक मनाने में जुटे रहे। यहां के मनोरम वादियों को नववर्ष में अपनी यादगार बनाने को लेकर सैलानियों ने कोई कसर नहीं छोड़ा।

इधर खंडोली में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा अपने परिवार के साथ खंडोली पहुंचे। वहीं श्री एसपी ने क्रिसमस दिवस पर बधाई दी। इधर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा हर जगह बोर्ड लगी हुई है। जिससे सैलानियों को किसी तरह की समस्या होने पर उसमें संपर्क नंबर दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी बिल्कुल अपने परिवार के साथ भयविहित माहौल में पिकनिक व पर्यटन स्थल का लुफ्त उठा रहे हैं। उन्होंने कहा की आइआरबी के जवान महिला व पुरूष बल की तैनाती की गई है। श्री एसपी ने कहा कि जिस तरह खडोली में पुलिस चौकी की स्थापना की है। वहीं आने वाले समय में ओपी बनाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल में असामाजिक तत्वों को प्रशासन द्वारा पूरी तरह से पैनी नजर बनाए हुए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *