रमजान को लेकर मस्जिद में उमड़े भीड़
Last Updated on March 29, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले के देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी के पुरानी मस्जिद में 27 वीं रमजान के मौके पर खत्म तरबी मुकम्मल हुआ। इस दौरान पुरानी मस्जिद नमाजियों और रोजगारों से खचाखच भरी थी।भेलवाघाटी के पुरानी मस्जिद के इमाम मौलाना रिजवान मिस्बाही के अध्यक्षता में तरबी मुकम्मल हुई साजिद हाफिजी ने मुकम्मल तरावी पढ़ाई किया गया। मौके पर झामुमो के युवा नेता कासिम अंसारी ने कहा की जो रमजान शरीफ का महीना है पाक और पवित्र महीना है बरकत वाली महीना है।

मौके पर गांव सचिव मुस्तकीम अंसारी, सुल्तान अंसारी, आसिफ अंसारी, वार्ड सदस्य सम्मेद अंसारी, आसिफ अंसारी, दिलजान अंसारी ,सद्दाम अंसारी, पूर्व मुखिया उस्मान अंसारी, समाजसेवी अख्तर अंसारी ,मजलूम अंसारी, निजाम अंसारी उपस्थित थे।