डीसी ने समाहरणालय परिसर में बैंक ऑफ इंडिया का एक्सटेंशन काउंटर का किया उद्घाटन
Last Updated on March 27, 2025 by Gopi Krishna Verma
समाहरणालय परिसर में बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच होने से आमजनों को बैंकिंग सुविधाओं का मिलेगा लाभ

गिरिडीह। गुरुवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर में फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर बैंक ऑफ इंडिया का एक्सटेंशन काउंटर का उद्घाटन किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल हेड, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह सदर, अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, बैंक ऑफ इंडिया के गिरिडीह जिला हेड समेत संबंधित बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि समाहरणालय परिसर में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम मशीन पहले से है और अब ब्रांच भी का उद्घाटन हो जाने से समाहरणालय आने जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा और आमजन बैंकिंग सुविधाओं से लाभान्वित होंगे।

वर्तमान समय में हर जरूरत में कार्यों में बैंक की आवश्यकता होती है, निजी काम से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक, सभी कार्यों में बैंकों की आवश्यकता होती है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे मुद्रा लोन, पीएम रोजगार सृजन योजना, केसीसी, सीएम रोजगार सृजन योजना, मईया सम्मान योजना समेत कई योजनाएं है, जिनका लाभ लेने के लिए बैंकों का चक्कर काटना पड़ता है, समाहरणालय में बैंक होने से यहां आने जाने वाले लोगों को सरकारी कार्य के साथ साथ बैंक से जुड़े कार्य भी कर सकेंगे। इसके अलावा समाहरणालय कर्मियों को भी बैंकिंग कार्य हेतु बाहर जाना नहीं पड़ेगा, यही पर पैसा निकासी समेत बैंक जुड़े कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यहां आमजन खाता खोल सकते है, पैसा का लेन देन भी होगा।