डीसी-एसपी ने शांति व्यवस्था को लेकर किया विभिन्न थानों का भ्रमण
Last Updated on January 22, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु रविवार गिरिडीह को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह द्वारा जमुआ, पचंबा, टाउन, मुफस्सिल, पीरटांड़, मधुबन , डुमरी, निमियाघाट, सरिया एवं बिरनी थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से सभी थानों में संबंधित एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी के साथ स्पॉट ब्रीफिंग की गई।