52 विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिलने के दोषियों पर कार्रवाई व बच्चों को परीक्षा में शामिल करने की मांग
Last Updated on February 6, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गिरिडीह के अजीडीह स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के 52 विद्यार्थियों को इंटर की परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं मिलने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जैक के अध्यक्ष को आवेदन देकर लापरवाही करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कारवाई की मांग की है। साथ ही प्रवेश पत्र से वंचित विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने देने की अनुमति मांगी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जैक अध्यक्ष को आवेदन दिया गया है।

इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का कहना है कि मंगलवार 06 फरवरी से जैक द्वारा इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा संचालित की जाएगी। मगर विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण अजीडीह विद्यालय के 52 विद्यार्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया है। जिस कारण विद्यार्थियों का भविष्य संकट में है और उनका एक वर्ष बर्बाद होने के कगार पर आ गया है। इतनी गंभीर विषय पर जैक को गंभीरता पूर्वक विचार करने की जरूरत है ताकि बच्चों का भविष्य खराब होने से बच जाए।

साथ ही इस प्रकार की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कारवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में दुबारा इस प्रकार की लापरवाही नहीं किया जाए।
