डीईओ लकड़ा ने किया स्ट्रॉन्ग रूम/डिस्पैच सेंटर /सामग्री कोषांग का निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
Last Updated on November 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
एक नज़र:
- इस दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मियों की कार्य प्रणाली व कार्य दायित्वों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी संबंधित को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
- निरीक्षण के क्रम में सभी को जिम्मेवारी सौंपी गई तथा चुनाव कार्यों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करने के निर्देश दिए गए।
गिरिडीह। विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम व कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति में स्थापित डिस्पैच सेंटर, सामग्री कोषांग, कमीशनिंग रूम आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी 32 गिरिडीह, निर्वाची पदाधिकारी 28 धनवार, निर्वाची पदाधिकारी 30 जमुआ, निर्वाची पदाधिकारी 31 गांडेय, निर्वाची पदाधिकारी 33 डुमरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी, सामग्री कोषांग समेत सभी संबंधित कोषांग के अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रॉन्ग रूम तथा डिस्पैच सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा किया जा रहे कार्यों का जांच कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मियों की कार्य प्रणाली व कार्य दायित्वों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम तथा सामग्री कोषांग का निरीक्षण कर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए की जाने वाली तैयारी का जायजा लिया। साथ ही प्रभारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में सभी को जिम्मेवारी सौंपी गई तथा चुनाव कार्यों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन को लेकर सभी शेष तैयारियों को जल्द-से-जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया तथा आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें तथा टेक्निकल टीम को एक्टिव मोड में रखें, जिससे कि कार्यों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से हो। इसके साथ ही सामग्री कोषांग की टीम को पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया।
लोकतंत्र की पहचान मतदाता और मतदान
लोकतंत्र के महापर्व में गिरिडीहवासी अपना अमूल्य योगदान दें रहे हैं, अब आपकी बारी है आइए 20 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करते हैं और अपने सगे संबंधियों को भी प्रेरित करते है।