देवरी: चतरो तुरियाटोला की बच्ची हत्याकांड का हुआ उद्भेदन

0

Last Updated on February 10, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले के देवरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चतरो तुरियाटोला के एक नाबालिग बच्ची के 31 जनवरी को गुम हुई थी। जिसकी सूचना गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली थी।

सोमवार को जनकारी देते हुए बताया कि देवरी थाना कांड संख्या- 08/2025 31जनवरी धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान के क्रम में दिनांक 03.02.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि देवघर जिला अंतर्गत कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढिया गांव में एक बच्ची की लवारिश शव पाई गई है।

उक्त शव का पहचान देवरी थाना क्षेत्र से गायब हुई बच्ची के रूप में किया गया। कांड के त्वरित उद्दभेदन एवं अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के आदेशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नैतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम के द्वारा तकनिकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर गुजरात के सुरत शहर में छापामारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें अभियुक्त के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया।

घटना के संदर्भ में अभियुक्त द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि अपने सहयोगी अनिता देवी पति अयोध्या तूरी ग्राम चतरो तुरियाटोला थाना देवरी जिला गिरिडीह के साथ मिलकर नाबालिक बच्ची के घर से अपने पुराने रंजिश का बदला लेने के लिए बच्ची का अपहरण कर हत्या किया एव शव को छिपाने के उद्देश्य से देवघर के चितोलोढिया ग्राम में झाड़ी में फेक दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार हाजरा पिता स्व. पोखन हाजरा ग्राम पुरनी गाडियां थाना देवरी जिला गिरिडीह के विरुद्ध पूर्व से भी देवरी थाना में इस कांड के अलावा 06 कांड दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में संलिप्त ग्लैमर मोटरसाइकिल एव 02 मोबाइल फोन को जप्त किया गया। दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *