चतरो: ज्वेलर्स दुकान से दिन-दहाड़े तीन किलो चांदी ज़ेवर की चोरी
Last Updated on December 1, 2023 by Gopi Krishna Verma
रोहीत स्वर्णकार के राधा कृष्ण ज्वेलर्स की घटना
सियाटांड़। शुक्रवार को देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार के पास अवस्थित एक ज्वेलर्स दुकान में दिन-दहाड़े चोरी की घटना प्रकाश में आया है। झारखंडधाम पेट्रोल पंप के बगल स्थित राधा कृष्ण ज्वेलर्स में चोर ने उस वक्त अपना हाथ साफ कर लिया जब दुकानदार रोहित स्वर्णकार पानी लाने पेट्रोल पंप पर गया था।
घटना सुबह के ग्यारह बजे की है। दुकानदार के अनुसार तीन किलोग्राम चांदी के ज़ेवर ले चोर फरार हो गए हैं। जिसकी कीमत ₹ 2.5 लाख के लगभग बताई जा रही है। घटना की सूचना देवरी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।