धनवार: पारिवारिक विवाद में देवर ने की भाभी की धारदार हथियार से हत्या
Last Updated on March 12, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के धनवार के डुमरडीहा रतबाद गांव में मंगलवार की अहले सुबह पारिवारिक विवाद में देवर ने अपनी भाभी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
बताया जाता है कि रतबाद निवासी सुद्दीन मियां के बड़े पुत्र समसीर अंसारी की पत्नी रेहाना खातून की रोजा शुरू होने पर सेहरी करने के लिए मंगलवार सुबह करीब चार बजे बर्तन लेकर निकली थी। इसी दौरन पूर्व से घात लगाए हुए बैठे देवर अंसुर अंसारी अपने कुछ सहयोगियों के साथ भाभी पर हमला करते हुए धारदार हथियार से गर्दन, चेहरा, पेट पर वार कर दिया। जिससे रेहाना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मृतका तीन बच्चों की मां है और घर में सास ससुर, गोतनी ओर छोटा बेटा था। जबकि एक देवर बाहर रहता है। घटना के बाबत मृतका के बेटे दिलसान ने बताया कि घटना को अंजाम देने के वक्त छोटे चाचा के साथ कुछ ओर लोग भी मौजूद थे।
इधर घटना की सूचना पाकर घोड़थम्बा व धनवार पुलिस सदलबल के साथ मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना को लेकर मृतका के ससुर को हिरासत में लेकर थाने ले गए। घटना स्थल से पुलिस ने घटना में उपयोग की गई तलवार बरामद भी कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।