जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी ने दिया सभी सेक्टर ऑफिसर्स और पुलिस ऑफिसर्स को ट्रेनिंग
Last Updated on January 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त आज समाहरणालय सभाकक्ष में सभी सेक्टर ऑफिसर और पुलिस ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने के निर्देश दिए गए। साथ ही संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के मैपिंग से सम्बंधित सभी जरूरी जानकारियां दी गई।
मतदान केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं से संबंधित जानकारी दी गयी एवं निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट समर्पित करें। इसके आलावा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित मतदान में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम, वीवीपैट एवं कन्ट्रोल उनिट संचालित करने से संबंधित जानकारी दी गई। ताकि सभी मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में अपना बेहतर योगदान दें सके।