ईद उल फितर, सरहुल, रामनवमी पर्व को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

0

Last Updated on March 27, 2025 by Gopi Krishna Verma

एक नज़र:

  • उपायुक्त ने सभी शांति समिति के सदस्यों से बेहतर समन्वय एवं सद्भाव के साथ प्रशासन व अन्य समुदाय के लोगों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी पर्वो को संपन्न कराने की अपील की।
  • डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित, कंट्रोल रूम 24× 7 रहेगा सक्रिय
  • असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी।
  • सोशल मीडिया यथा व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर कड़ी निगरानी रहेगी, भड़काऊ भाषा, आपत्तिजनक पोस्ट पर होगी सख्त कार्रवाई।
  • सड़क किनारे झूलते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश।
  • सभी त्योहारों में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
  • जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक तैयारियां कर रही हैं।

गिरिडीह। गुरुवार को ईद उल फितर, सरहुल, रामनवमी, चैती नवरात्र पर्व के मद्देनजर आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, गिरिडीह जिला व जिला स्तरीय शांति समिति/ महावीर समिति/ जुलूस, अखाड़ा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडलवार बारी-बारी से आगामी त्योहारों को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही शांति समिति के सदस्यों से त्योहारों को लेकर सुझाव लिए गए।

उपायुक्त ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा, “सभी त्योहारों में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं। साथ ही सड़क किनारे झूलते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया।

ड्रोन और CCTV से रखी जाएगी पैनी नजर

बैठक में बताया गया कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 112 पर देने की अपील की गई। साथ ही सभी को यह बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी नजर

उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सअप, एक्स हैंडल, इंस्टाग्राम आदि पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी। कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने का कार्य करेगा तो उक्त व्यक्ति को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी खबर के प्रामणिकता की जांच किए बिना किसी भी परिस्थिति में अफवाह फैलाने का कार्य नहीं करें।

पेयजल, साफ-सफाई और बिजली की विशेष व्यवस्था

बैठक में त्योहारों के दौरान साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, जनरेटर, बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा और ड्रोन कैमरों के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तैयारियों की भी जानकारी दी गई। साथ ही रामनवमी पर्व के दौरान शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी अवैध रूप से संचालित शराब दुकानों में रेड करने का निर्देश दिया और पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, डॉ बिमल कुमार ने लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति तथा गैर लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति के सदस्यों को रामनवमी जुलूस के दौरान सरकारी नियमों के पालन किए जाने को लेकर दिए कई निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में चयनित रुट पर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया। साथ ही डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। आयोजन के दौरान पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मेडिकल टीम एवं अग्निशमन की भी व्यवस्था रहेगी। असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी। कोई भी व्यक्ति अगर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करता है तो ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने अखाड़ा समिति के सदस्यों से कहा कि जुलूस के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र का उपयोग करें। जिस रुट से जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है, उसी रुट से जुलूस निकालें। सभी जुलूस के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। ड्रोन के माध्यम से विधि व्यवस्था की निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग के सहयोग से ही जिले में शांतिपूर्ण, सद्भावना, आपसी सौहार्द से ही आगामी त्योहारों को मनाने में प्रशासन का सहयोग करें। वहीं अधिकारियों को उन्होंने अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों एवं अन्य स्थानों की निगरानी रखें, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि पर्व/त्योहार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि हम सभी कि जिम्मेवारी है कि जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराई जाए, कहा कि भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और दूसरों के लिए मिशाल पेश करें।

इसके अलावा बैठक में सभी शांति समिति के सदस्यों द्वारा पूर्व के अनुभव के आधार पर कई बिंदुओ पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया व सुझाव भी दिए। उन्होंने बेहतर समन्वय एवं सद्भाव के साथ प्रशासन व अन्य समुदाय के लोगों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा अखाड़ावार वॉलिंटियर्स को सक्रिय भूमिका के लिए जिम्मेदारी दी जाए। संवेदनशील जुलूस मार्गों में किसी भी प्रकार की अफरा तफरी ना हो इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता व समन्वय बनाई जाए।

बैठक में उपरोक्त के आलावा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गिरिडीह जिला, उप नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, जिला स्तरीय शांति समिति/ महावीर समिति/ जुलूस, अखाड़ा समिति के सदस्य समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *