सिहोडीह सड़क हादसे में मौत मामले में ड्राइवर को जेल
Last Updated on January 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में सड़क हादसे के गुनहगार वाहन चालक को शुक्रवार को सिविल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। असल में गिरिडीह के सिहोडीह में बीते बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी मामले में बस चालक को गिरफ्तार किया गया और मेडिकल जांच के बाद कोर्ट मे पेश करके जेल भेज दिया गया। बता दें की चालक का नाम शम्भू राय है और वह देवघर का निवासी है।