खंडोली में नशे में धुत्त युवक पुलिस से भिड़े, पांच गिरफ्तार
Last Updated on January 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बुधवार को ज़िले में पर्यटन स्थल खंडोली में कुछ युवक नशे की हालत में हो हल्ला मचा रहे थे एवं आते-जाते लोगो पर भद्दी-भद्दी टिप्पणियां कर रहे थे। इस बात की सूचना जब प्रशासन को दी गई तो मौके पर पहुंच कर उन्होंने देखा की सारे युवक नशे में धुत है।
पुलिस ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तभी सारे युवक पुलिस कर्मी से भिड़ गए और गाली-गलौज कर हाथापाई करने पर उतारू हो गए। इसी बीच युवकों ने दो पुलिस के जवान पर हमला कर दिया। जिससे एक जवान के सर में गंभीर चोट लगी और दूसरे के हाथ पर चोट आई।
इसपर प्रशासन ने त्वरित करवाई कर युवकों को हिरासत में ले लिया और कार्यवाई में जुट गई। बहरहाल जख्मी पुलिस जवान ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई। पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया।