दुखिया महादेव स्थान पर पूजा करने आए उसरी में डुबा, तलाश जारी
Last Updated on August 6, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुखहरणनाथ धाम के पास हादसा हो गया। सोमवार को यहां पूजा करने आया धनबाद का एक युवक उसरी नदी में डूब गया। खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी था।

नदी में डूबने वाला युवक धनबाद जिले के सिजुआ के जोगता का रहने वाला 19 वर्षीय गौतम कुमार है। घटना के संबंध में गौतम के परिजनों ने बताया कि गौतम सोमवार को पूजा करने आया था। वह स्नान करने के लिए नदी में उतरा ही था कि उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया, मामले की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई। इधर, गौतम के साथ आए नंदू कुमार चौधरी ने सांसद, विधायक के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं लापता गौतम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यहां आपको बता दें कि बाबा दुखहरणनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। सोमवार को यहां विशेष भीड़ उमड़ती है।