पुलिस ने जांच के दौरान 24 पेटी अवैध विदेशी शराब किया जब्त
Last Updated on April 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह ज़िले के पचम्बा थाना के बुढ़वा तालाब टोल टैक्स के पास स्थित न्यु सुमित होटल में छुपा कर रखें 24 पेटी अवैध विदेशी शराब को पुलिस ने मंगलवार को जप्त किया है।
इस कांड में संलिप्त दो होटल स्टॉफ को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में राजदेव दास और लखन कुमार शामिल है।
बताया गया कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की न्यू सुमित होटल में अवैध शराब छिपाकर रखा हुआ है एवं बिक्री कि जा रही है। जिसके बाद बीडीओ सदर गणेश रजक अंचल निरीक्षक पचम्बा अंचल पु०नि० मन्दु कुमार, नगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, थाना प्रभारी पचम्बा नरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व मे एफ.एस.टी. टीम के साथ न्यु सुमित होटल मे तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में होटल के पीछे के रूम से पेटी एवं बोरा में छिपाकर रखी गई करीब 24 पेटी विदेशी शराब / बियर विभिन्न ब्रांडों के कुल 181 लीटर बरामद किया गया। होटल में मौजूद दोनों कर्मचारी से वैध कागजात की मांग की गई। इनके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
उक्त दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बताया गया की यह होटल सुमित साहु, पिता बिनोद प्रसाद साहु द्वारा संचालित किया जाता है। जप्त शराब एवं बियर सुमित साहु का है। उपरोक्त के संबंध मे पचम्बा थाना में कांड अंकित किया गया। इसके बाद होटल में काम करने वाले दोनों कर्मियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।