डीसी ऑफिस में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों/प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन संबंधी बैठक संपन्न

0

Last Updated on March 21, 2025 by Gopi Krishna Verma

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों की दी गई जानकारी

गिरिडीह। शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों/प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन संबंधी बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। बैठक में मतदाता सूची से संबंधित दावा/आपत्ति प्रपत्र, मतदाता सूची के अहर्ता तिथि के संबंध में चर्चा, अहर्ता तिथि पर दावा/आपत्ति का निस्तारण पर चर्चा, मतदाताओं की संख्या, डुप्लीकेट EPIC नंबर पर चर्चा, बी.एल.ए की नियुक्ति पर चर्चा आदि फॉर्म 6, 7 और 8 आदि जैसे विषयों पर चर्चा की गई।बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का उचित अनुपालन करना है। इसी को लेकर आज के बैठक में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फॉर्म – 6, 6A, 6B, 7 एवं 8 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। सभी को अलग-अलग प्रपत्रों के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी प्रदान की गयी। यह भी बताया गया कि दावा/आपत्ति बी.एल.ओ के पास एवं मतदाता स्वयं नीचे दिए गए तीनों लिंक में किसी एक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. https://voters.eci.gov.in/

2.https://voterportal.eci.gov.in/

3. Voter Helpline Mobile App (Android/iOS)

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नये मतदाताओं के लिए वर्ष में चार अहर्त्ता तिथि निर्धारित की गयी है, जो 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राजनैतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार के सुझाव दे सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए समय समय पर राजनैतिक दलों के साथ बैठक होनी चाहिए, जिससे कि समय समय पर निर्वाचन संबंधी जानकारी और सुझाव प्राप्त हो पाएं। इसके साथ ही मतदाताओं की संख्या की भी जानकारी दी गई।

गिरिडीह जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 2078919 है, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1061370, महिला मतदाता 1017537 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 12 है। जबकि जेंडर रेशियों 959 है। इसके अलावा डुप्लीकेट EPIC नंबर पर चर्चा के दौरान बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डुप्लीकेट एपिक नंबर को चिन्हित करने हेतु ERO नेट में सुधार किया जा रहा है जिसके माध्यम से एक ही एपिक नंबर एक से अधिक मतदाताओं को जारी होने का पता चल जाएगा। साथ ही सभी राजनैतिक दलों से बी.एल.ए की नियुक्ति पर चर्चा की गई तथा सभी को बी.एल.ए की नियुक्ति हेतु आवेदन प्रपत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा मतदाताओं की संख्या के आधार पर मतदान केंद्रों का निर्धारण के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि वैसे मतदान केंद्र जिसमें मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, को नजदीकी मतदान केंद्र में शिफ्टिंग किया जा सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *