निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ: डीसी
Last Updated on May 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार वेबकास्टिंग के जरिए निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी
गिरिडीह। 06 गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 32 गिरिडीह और 33 डुमरी में मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान समाप्ति के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया कर्मियों को चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी के सहयोग और समन्वय से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराया गया।
उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग, रैंप, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था की गई थी, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया था।
इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुईं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार वेबकास्टिंग के जरिए निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और प्रेस प्रतिनिधियों का आभार जताया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाता, मतदानकर्मियों, पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया।