बेंगाबाद में भू-मापक सर्वे प्रशिक्षण के लिए नामांकन शुरू, 26 सितंबर तक करें आवेदन

0

Last Updated on September 14, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। बेंगाबाद प्रखंड में भू-मापक (अमीन) सर्वे प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। गिरिडीह जिले के अपर समाहर्ता के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम का नामांकन 13 सितंबर 2024 से शुरू होकर 26 सितंबर 2024 तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बेंगाबाद प्रखंड सह अंचल परिसर में किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिन, यहां तक कि रविवार को भी कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

शैक्षणिक योग्यता और शुल्क: इस प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण शुल्क ₹350 रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिलाओं के लिए यह शुल्क ₹300 होगा। प्रशिक्षण की कुल अवधि दो माह की होगी।

आवेदन कैसे करें: प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को नामांकन के समय दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, और यदि लागू हो तो जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी।

संपर्क विवरण: अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्रभारी से 7033887376 पर संपर्क कर सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *