घोड़थंबा के बलहारा में उत्पाद विभाग का छापा, 1450 किलो जावा जब्त
Last Updated on April 22, 2025 by Gopi Krishna Verma
अवैध विदेशी शराब एवं स्पिरिट के अवैध गोदाम, निर्माण और परिवहन की सूचना उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन के मोबाईल संख्या-9905750037 पर दें।

गिरिडीह। उत्पाद विभाग के द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से घोड़थंबा थाना के अंतर्गत बलहारा गांव में छापामारी की गई। छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया। छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवं भट्टी को नष्ट किया गया और जावा/महुआ को जब्त किया गया। साथ ही अवैध चलाई शराब कारोबारी कुल 02 अभियुक्त के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया।

मौके पर अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह के अलावा सशस्त्र बल एवं गृह रक्षक जवान शामिल थे। छापामारी का उद्देश्य अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करना, शराब कारोबारियों को पकड़ना और अवैध शराब का उत्पादन और बिक्री रोकना है।
जब्त प्रदर्श: जावा महुआ-1450 किग्रा. अवैध चलाई शराब-75 लीटर