कल्पना सोरेन के कार्यक्रम से पहले गिरा बहुउद्देशीय परीक्षा भवन का फॉल्स सीलिंग
Last Updated on September 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो सकता था। इस कार्यक्रम में कई लोग घायल हो सकते थे; लेकिन उससे पहले एक घटना घट गई और कार्यक्रम स्थल को फिर बदल दिया गया।
बता दें गिरिडीह महाविद्यालय के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में झारखंड युवा मोर्चा का सम्मेलन होना था। इस सम्मेलन को कल्पना सोरेन संबोधित करने वाली थी। कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। सजावट हो चुकी थी, बाजा लगाने का काम भी चल रहा था। इस बीच सोमवार की सुबह कार्यक्रम स्थल के हॉल की फॉल्स सीलिंग गिर गई। जिस वक्त फाल्स सीलिंग गिरी उस वक्त वहां पर कुछ मजदूर काम कर रहे था। मजदूर थोड़ी दूर पर थे इसलिए किसी को चोट नहीं लगी। वहीं सवाल उठता है इतना कम दिनों में कैसे टूटने लगा फाल्स सीलिंग। बता दें कि गिरिडीह बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में हमेशा परीक्षा ली जाती है।