चैताडीह से परिवार कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ

0

Last Updated on July 11, 2024 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे, सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व अन्य अतिथियों ने मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र, चैताडीह से परिवार कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

बताया गया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का थीम विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पति की शान ” दिया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस अभियान के दौरान पूरे राज्य में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं उपलब्ध साधनों को प्रत्येक योग्य दम्पति तक पहुंचाना है। शादी के बाद दो साल का अंतर, दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर तथा दो बच्चों के बाद स्थायी विधि अथवा लम्बे समय तक प्रयोग किये जानेवाले अस्थायी विधि जैसे IUCD, अंतरा आदि के प्रयोग पर अधिक बल दिया जाना है जिससे मातृ मृत्युदर तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके।

इस अभियान में मेडिकल कॉलेज, सभी सरकारी अस्पताल, सभी प्राईवेट अस्पताल के साथ-साथ अन्य विभागों जैसे शिक्षा, समाज कल्याण (महिला एवं बाल विकास), ग्रामीण विकास, पचायती राज,परिवहन विभाग आदि को शामिल कर वृहद प्रचार-प्रसार के साथ इस अभियान को सफल बनाये।

सिविल सर्जन ने बताया कि ए०एन०एम०, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, सहिया, आँगनबाड़ी सेविका, सखी मंडल, पंचायत सचिव / मुखिया, नेहरू युवा केन्द्रों आदि का विशेष सहयोग प्राप्त किया जाए। इनके द्वारा ग्राम स्तर पर आम सभा के बैठकों में “छोटा परिवार सुखी परिवार” तथा सही अंतर ही है स्वस्थ माँ एवं स्वस्थ बच्चे का मंतर के संदेश को प्रचारित किया जाए। बैठक के माध्यम से योग्य पुरुष को नसबंदी हेतु उत्प्रेरित किया जाए। विभिन्न सरकारी कार्यालय, बैंक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, अन्य भीड भाड़ वाले स्थलों पर जनसंख्या स्थिरीकरण से संबंधित फ्लैक्स बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। अभियान के दौरान चयनित क्षेत्रों में नुक्कड नाटक का मंचन किया जाए विशेष कर उन स्थानों पर जहाँ परिवार नियोजन को कम अपनाया जा रहा हो।

दिनांक 10 जुलाई 2024 को जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर प्रभात फेरी निकाला जाए। 21 जुलाई को परिवार कलयाण दिवस सभी शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुष्मान आरोग्य पर पोस्टर, स्लोगन राइटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर किशोर-किशोरी,युवक-युवती, नवविवाहित दम्पति एवं योग्य दम्पति को पुरस्कृत किया जाए। परिवार नियोजन से संबंधित सामग्रियाँ सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, तथा आँगनबाडी केन्द्र हो जिससे प्रत्येक दिन की उपलब्धि को सुनिश्चित किया जा सके। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में सर्जन उपलब्ध सहिया तक उपलब्ध नहीं है उन स्वास्थ्य केन्द्रों को रोस्टर तैयार कर सरकारी, प्राईवेट अथवा सेवा निवृत सर्जन के द्वारा महिला बंध्याकरण तथा पुरुष नसबंदी की सेवा दिया जाए। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला तथा प्रखण्ड स्तर पर विशेष समारोह का आयोजन कर परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, सर्जन, सेवा प्रदाता तथा परिवार नियोजन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहयोग करने वाले गैर सरकारी संगठनों को भी सम्मानित किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed