अग्निशामक वाहन चालक ने अपने ही पदाधिकारी चाकू से किया जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर
Last Updated on March 14, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। बुधवार देर शाम को गिरिडीह बस स्टैंड के पास अग्निशमन विभाग के वाहन चालक प्रदीप उरांव ने पदाधिकारी शंकर सिंह को चाकू मार दिया। घायल अवस्था में रवि शंकर सिंह को सदर अस्पताल लाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है।

बताया गया कि शराब के नशे में प्रदीप उरांव ने उनके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे रवि शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई। हालांकि खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है।