सदर अस्पताल परिसर में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन
Last Updated on February 24, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह सदर प्रखंड़ परिसर में आयुष विभाग की ओर से निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आस्टियो, अर्थराइटिस, मस्कुलोस्केलेटल कैंप में वात रोग, नस रोग समेत अन्य रोगों की चिकित्सा आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक, यूनानी एवं योग के द्वारा किया गया। साथ ही मौके पर दवा का भी वितरण किया गया।
इस बाबत जिला आयुष चिकित्सा प्रभारी डॉ. गुलाम मुस्तफा अंसारी ने बताया कि शिविर में 3 सौ मरीज पहुंचें जिनके बीच नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया। जल्दी ठीक नहीं होने वाली बिमारियों के लिए यह कैंप आयोजित है। आगे भी कैंप का आयोजन होता रहेगा।
शिविर में डॉ. नितिन कुमार, डॉ. पूनम राय, डॉ. मनोज कुमार राय, डॉ. रविकांत वर्मा, डॉ. मिथुन कुमार, डॉ. प्रभु कुमार पांडेय, विभाग के प्रधान लिपिक बाबू कृष्ण मुरारी राय, गणेश यादव आदि उपस्थित थे।