प्रयास पहल और नवजीवन नर्सिंग होम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Last Updated on December 25, 2023 by Gopi Krishna Verma
500 से अधिक लाभार्थियों ने इस स्वास्थ्य शिविर में लिया लाभ
गिरिडीह। ज़िले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में संचालित सामाजिक संस्था प्रयास पहल व नवजीवन नर्सिंग होम, गिरिडीह के द्वारा चिकनाडीह में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन जमुआ विधानसभा के माननीय विधायक केदार हाजरा ने किया। इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के 07 विशेषज्ञ डाक्टरों की उपस्थिति रही। जिसमें डा. निशाकर तिवारी, डा. पंकज प्रसाद वर्मा, डा. संजय यादव, डा. सीथा, डा. अमित कुमार, डा. एम. जे. आलम और राजकुमार वर्मा की उपस्थिति में 500 से अधिक लाभार्थियों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। शिविर में नि:शुल्क जांच और परामर्श के साथ दवा भी उपलब्ध कराया गया।
जमुआ विधानसभा विधायक केदार हाजरा ने कहा कि प्रयास पहल कोरोना के महामारी के समय से ही बच्चों के भविष्य के लिए काम कर रहा है जो बहुत ही सराहनीय है, साथ ही नवजीवन नर्सिंग होम को भी इस स्वास्थ्य शिविर में भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया।
नवजीवन नर्सिंग होम के सीइओ स्वाती बगेडिया ने कहा कि नवजीवन नर्सिंग होम कई वर्षों से लोगों की सेवा कर रहा है, प्रयास पहल के साथ मिलकर हमलोग ग्रामीण क्षेत्रों में और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा देगें।
इस अवसर पर युवा नेता अमित कुमार, समाजसेवी नेमधारी शर्मा, नवजीवन नर्सिंग होम के अधिकारी राजेश राणा, सुभाष कुमार, देवनंदन, दानिश, जफर, आशिफ, पूजा, पिंकी, रेशमी, रूचि, खुशबू, सोनी एवं प्रयास पहल के सदस्य सुबोध कुशवाहा, पंकज कुमार, विकाश कृष्ण मंडल, राजू कुमार राय, महावीर वर्मा, आदित्य वर्मा, तेजलाल वर्मा, प्रवेश वर्मा, देवनन्दन वर्मा, करण कुमार, सुनील कुमार, सुरेन्द्र मंडल के साथ सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।