एफएसटी टीम ने झारखंड-बिहार सीमा सरौन के पास से जब्त किया अंग्रेजी शराब की 144 बोतलें
Last Updated on April 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के सरौन मोड़ स्थित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के क्रम में एफएसटी टीम ने एक मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से लदे सात पेटी अंग्रेजी शराब एवं बियर की बोतलों को जब्त किया है। वहीं शराब की अवैध तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को रंगे हाथ पकड़ा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिल कुमार यादव, उम्र करीब 17 वर्ष, पिता- राजू यादव एवं सुमन कुमार, उम्र- करीब 14 वर्ष, पिता- अखिलेश यादव शामिल है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसिमर गांव के निवासी है।
गुरुवार की देर शाम जिले के देवरी थाना क्षेत्र के सरौन मोड़ स्थित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के क्रम में FST टीम ने एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल रजि० न०- JH-11K-0285 में अवैध रूप से लदे सात पेटी अंग्रेजी शराब एवं बियर की बोतल कुल 144 शराब की बोतल जप्त किया है।
इस छापेमारी टीम में मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र कुमार राजेश, जन सेवक देवरी, थाना प्रभारी देवरी सोनू कुमार साहू, पुअनि रिषु कुमार सिन्हा, आरक्षी संयुक्त कुमार, तेजनारायण प्रसाद शामिल थे।
बताया गया कि जब्त शराब व बियर की बोतलों में किंग फिशर कम्पनी का 650 ml का कुल 24 बोतल बियर, रॉयल चैलेंज कम्पनी का 375 ml का कुल 72 बोतल अंग्रेजी शराब, रॉयल स्टेज कम्पनी का 375 ml का कुल 24 बोतल शराब, McDowell’s कम्पनी का 375 ml का कुल 24 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतलें शामिल है।