पूर्व एनसीसी कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
Last Updated on November 27, 2023 by Gopi Krishna Verma
एनसीसी दिवस पर गिरिडीह कॉलेज में समारोह आयोजित
गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह कॉलेज में एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इस दिवस को सेलिब्रेट किया गया। सीटीओ प्रो. विनीता कुमारी के दिशा-निर्देश में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बेंगाबाद थाना प्रभारी ममता कुमारी रहीं। समारोह में पहले कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, ममता कुमारी एवं प्रो. विनीता कुमारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद आदिवासी लोकनृत्य के साथ स्वागत कर झंडोत्तोलन किया गया। समारोह में एक-से-बढ़कर एक नृत्य, देशभक्ति गाने पर डांस, एनसीसी कैडेट्स ने पिरामिड का निर्माण कर बढ़िया प्रस्तुति दी।
एनसीसी कैडेट्स का योगदान अहम: प्रो. विनीता: प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। वहीं प्रो. विनीता कुमारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से एनसीसी कैडेट्स देश सेवा के साथ-साथ समाज में भी अपना योगदान देते हैं और न केवल शारीरिक और मानसिक बल्कि भावनात्मक रूप से समाज के निकट आते हैं; जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति देनेवाले कैडेट्स को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही 2021 बैच के आकर्षण गुप्ता जिनका चयन एयरफोर्स में हुआ उनको भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इन लोगों की रही उपस्थित: मौके पर पूर्व सीनियर अंडर आफिसर मनीष तिवारी राहुल कुमार, आकर्षक गुप्ता, शिवम् कुमार, सीनियर अंडर आफिसर अनिष कुमार, अंडर आफिसर निवास कुमार, सचिन कुमार, तनीष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता समीर दीप, अमित आर्या, उज्जवल, मनीषा कुमारी, चांदनी साक्षी, सिया, सुरज, विजय, चंदन, नीरज आदि सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।