गांडेय सीओ वाहन व सफारी वाहन में टक्कर, चार घायल
Last Updated on January 22, 2025 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के वक्त सीओ गाड़ी में नहीं थे। ड्राइवर और गार्ड गाड़ी में डीजल डलवाने जा रहे थे और इसी वक्त यह घटना हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां खेत में गिर गई और सफारी कार पलट गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
बता दें घायलों में सफारी गाड़ी में सवार दो लोग समेत अंचलाधिकारी का चालक और गार्ड भी शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बाहर निकाला गया और गांडेय थाना की पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।