11 हज़ार वोल्ट का तार गिरा, कई दिन से बिजली बाधित, अंधकार में है पूरा गांव
Last Updated on May 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत ग्राम महेशपूर में रामचंद्र यादव घर से सिकंदर यादव के घर तक बीते दिन 25 अप्रैल 2024 को 11 हज़ार वोल्ट का तार गिरने से बिजली पूर्ण रूपेण बाधित हो चुकी है।
बिजली बाधित होने से पूरा गांव अंधकार में है। दूरभाष के माध्यम से विभाग को अवगत कराया गया था; किंतु अभी तक किसी प्रकार का कोई करवाई नहीं की गई। पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव ने कहा कि आज विद्युत विभाग के नाम से ज्ञापन सौंपे है। यदि 15 मई तक नए सिरे से तार को जोड़कर बिजली दुरुस्त नहीं की जाती है तो यहां के ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होगी।
मौक़े पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि इन्द्रदेव यादव, पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार, राजू यादव, कैलाश यादव, सुरेश यादव, मंटू कुमार, रामबिलास यादव, विकास कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।