गांवा थाना के कुरहा गावां एवं घने जंगल में अवैध महुआ शराब को ले छापेमारी में 54 सौ किलो जावा महुआ व 320 लीटर शराब जब्त
Last Updated on April 27, 2025 by Gopi Krishna Verma
अवैध विदेशी शराब से संबंधित सूचना उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन के मोबाईल संख्या-9905750037 पर दें सकते हैं

गिरिडीह। उत्पाद विभाग के द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से गांवा थाना के अंतर्गत कुरहा गांव एव घने जंगल में छापामारी की गई। छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया। इस दौरान घने जंगल को स्कैन किया गया, जिसके उपरांत अवैध शराब के अड्डे तक पहुंच अवैध शराब बनाने वाले उपकरण, 54 सौ किलोग्राम जावा महुआ, 320 लीटर महुआ शराब एवं भट्टी को नष्ट किया गया और जावा/महुआ को जब्त किया गया।

अवैध चुलाई शराब कारोबारी दो अभियुक्त मुन्ना साव एव दिनेश साव के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है।
मौके पर गावां थाना के पुलिस अवर निरीक्षक, सशस्त्र बल एवम् गृह रक्षक जवान शामिल थे।