गावां ब्लॉक में लगा रक्तदान शिविर, कई लोगों ने ब्लड डोनेट किया
Last Updated on June 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड मुख्यालय में गिरिडीह रक्त अधिकोष में अधिकोष में नियमित रूप से रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय गावां में मगंलवार को रक्त शिविर का आयोजन किया गया।
गावां प्रमुख ललिता देवी, उप प्रमुख नेहा कुमारी, बीडीओ महेन्द्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर चंद्र मोहन कुमार उपस्थित रहे।
कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में दर्जनों लोगों ने अपना खून दान दिए।