दुधपनिया जंगल में जहरीली शराब फैक्ट्री का किया जा रहा है संचालन, धंधेबाज बाइक के पीछे गेलन बांध कर करते हैं सप्लाई
Last Updated on March 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां वन प्रक्षेत्र के दुधपनिया जंगल में आधा दर्जन से अधिक जहरीली शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। होली को लेकर भारी मात्रा में जहरीली शराब का निर्माण किया गया है, जिसे गेलन में भर कर धंधेबाज बाइक के पीछे लोड कर बिहार के साथ-साथ गावां, तिसरी और सतगावां थाना क्षेत्र के कई होटलों और घरों में पहुंचाया जा रहा है।
पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा युक्त स्थल पर संचालित अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त भी किया गया है। लेकिन धंधेबाज पर कार्रवाई नहीं होने पर फिर से अवैध शराब की भट्टी का संचालन शुरू कर दिया गया है। बताया गया कि पिछले दिनों हुए छापेमारी की खबर एक दिन पूर्व ही धंधेबाज को मिल गया था। सूचना मिलते ही दुधपनिय जंगल से करीब 140 ड्राम में भरे धंधेबाज जावा महुआ और दारू को साइड कर दिए थे। होली को लेकर भारी मात्रा में दुधपनिया जंगल से क्षेत्र के कई हिस्सों में बाइक और चार पहिया वाहन के माध्यम पहुंचाया जा रहा है।
बताया गया युक्त जहरीली शराब की फैक्ट्री का संचालन छह पार्टनर के द्वारा किया जा रहा है। पुलिस और वन विभाग के द्वारा धंधेबाज पर कार्रवाई नहीं होने पर उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ।
अवैध शराब भट्टियों के संचालकों पर होगी कार्रवाई: एसडीपीओ
खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज सिंह ने कहा कि जल्द ही कार्रवाई होगी, किसी भी सूरत में अवैध शराब की भट्टी का संचालन करने वाले धंधेबाज को बख्शा नहीं जाएगा।