बाल श्रम जागरूकता को ले कार्यशाला का किया गया आयोजन
Last Updated on September 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। सोमवार को गावां ब्लॉक सह अंचल कार्यालय के सभागार में कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने किया। जबकि मौके पर मुख्य रूप से गावां अंचलाधिकारी अविनाश रंजन उपस्थित थे।
इस दौरान गावां प्रखंड के सभी मुखिया एवं आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे। वहीं बैठक में कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन के सदस्य अमित कुमार द्वारा बताया गया कि बचपन बचाओ आंदोलन (BBA) वर्ष 2010 से गिरिडीह जिले में बाल मित्र ग्राम कार्यक्रम के माध्यम से बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहा है | “बाल मित्र ग्राम” कार्यक्रम श्री कैलाश सत्यार्थी जी द्वारा परिकल्पित एक अभिनव सामाजिक प्रयोग है, जिसका उद्देश्य बाल विवाह, बाल श्रम, बाल व्यापार एवं बाल यौन हिंसा समेत अन्य अपराधों से बच्चों के बचाव एवं उनके लिए सुरक्षित परिवेश का निर्माण करना है।
इसी क्रम में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फ़ाउंडेशन जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ संयुक्त रूप से गिरिडीह जिला अंतर्गत गावां प्रखण्ड के बच्चों को शिक्षा एवं सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों को “बाल विवाह” के मुद्दे पर सशक्त एवं सक्रिय बनाने के लिए प्रखंड़ स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
मौके पर उपस्थित गावां मुखिया कन्हाई कुमार, गुरूसहाय रविदास, अम्तरो मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र राजवंशी, पटना पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र रविदास, अजय साव, चंदन कुमार, निरंजन सिंह ,सबदर अली, मिराज उद्दीन समेत कई आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रहीं।