बरसात से पहले हो अबुआ आवास पूर्ण: बीडीओ
Last Updated on July 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में टास्क फोर्स सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता गांवा बीडीओ महेंद्र रविदास ने किया।
बैठक में मुख्य उद्देश्य अबुआ आवास चल रहे कार्यों को लेकर किया गया। बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि जल्द-से-जल्द जितने भी आवास कार्य चल रहा है। सभी को पूरा किया जा सके। बरसात के पहले समाप्त में कार्य पूर्ण हो, जिससे बरसात के दिनों में दिक्कतों का सामना न करना पड़े एवं विकास कार्यों में तेजी लाया जाए।
मौके पर उपस्थित बीपीओ भीख देव पासवान, कार्तिक कार्तिक विश्वकर्मा, समेत दर्जनों पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक एवं जनसेवक उपस्थित रहे।