हादसा: मिट्टी की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत, परिजन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Last Updated on August 28, 2024 by Gopi Krishna Verma
![](https://i0.wp.com/www.dahadindia.com/wp-content/uploads/2024/08/1000601932-1024x768.webp?resize=640%2C480&ssl=1)
गावां। प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित मानपुर चौधरी टोला में रात से हो रहे तेज बरसात के कारण महावीर चौधरी का मिट्टी का घर का दीवार अचानक भर-भराकर महावीर चौधरी पर गिर गया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे; लेकिन इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।
![](https://i0.wp.com/www.dahadindia.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240519-WA0026-148-724x1024.webp?resize=640%2C905&ssl=1)
पत्नी देवंती देवी ने बताई कि पति मिट्टी के घर में कुर्सी पर बैठे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी का दीवार उन पर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।घटनास्थल पर पंचायत के उप मुखिया राजेश गुप्ता ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुःखद है। पीड़ित परिवार को जल्द-से-जल्द आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए। वहीं समाजसेवी संजय यादव ने भी पीड़ित परिवार के प्रति अपनी दुःख संवेदना व्यक्त की व हर संभव मदद की आश्वाशन दिया।
मौके पर आसपास के ग्रामीण एवं सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।