घर में घुसकर मारपीट का आरोप, कई घायल, दोनों पक्षों ने थाना में दिया आवेदन
Last Updated on February 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ के अंतर्गत ग्राम चिहुटिया में माले नेता अशोक मिस्त्री गांव के कुछ लोगों पर हथियार व ईंट पत्थर से लैस होकर अपने घर पर व परिवारजनों को जान से मारने के लिए हमला करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में अशोक मिस्त्री ने गावां थाना में आवेदन दिया है। हालांकि इस घटना में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई है। आवेदन के अनुसार मूर्ति विसर्जन के दौरान शाम लगभग छः बजे गावं के कुछ लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इधर मामले की जानकारी होने पर गावां पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला का छानबीन किया व घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गावां स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। गावां थाना में दोनों पक्षों की और से आवेदन दिया गया है। इस संबंध में गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया की आवेदन मिला है, मामला की छानबीन की जा रही है।