जमडार में पिकेट हटाने से नाराज ग्रामीणों ने पटना बलहरा मुख्यमार्ग को किया जाम, थाना प्रभारी के आश्वाशन के हटा जाम
Last Updated on October 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र के जमडार में पिकेट हटाने से नाराज ग्रामीणों ने पटना बलहरा मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
सूचना के बाद गावां थाना प्रभारी सदलबल के साथ युक्त स्थल पर पहुंच कर ग्रामीण को आश्वाशन दिए जिसके बाद चार घंटे की जाम को हटाया गया। ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी को खोरी महुआ एसडीएम के नाम हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर बताया कि जमडार एक सुदूरवर्ती क्षेत्र है। यहां पिकेट रहने से हत्या, डकैती, अपहरण जैसी घटना नहीं हुई है। आसपास के क्षेत्र के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते थे। पिकेट के बगल में उच्च विद्यालय है जिसमें हजारों बच्चें पढ़ने आते हैं और अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। पिकेट हटने से क्षेत्र के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि संतोष मरांडी ने कहा कि जमडार से पिकेट हटाने के विरोध में सभी ग्रामीण सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किए। उन्होंने बताया की थाना प्रभारी और अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित अल्टीमेटम देकर कहा की चार अक्टूबर तक पिकेट में सुरक्षा के जवान तैनात नहीं किए गए तो चार अक्टूबर से गिरिडीह कोडरमा मुख्य मार्ग का चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
भाजपा नेता अर्जुन शर्मा ने कहा कि जमडार एक सुदूरवर्ती क्षेत्र है। यहां से पिकेट हटाने से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जब तक पिकेट में सुरक्षा जवानों को तैनात नहीं किया जाता है आंदोलन जारी रहेगा।वहीं माले नेता सकलदेव यादव ने कहा कि पिकेट हटाने से क्षेत्र में क्राइम बढ़ेगा। झारखंड अलग होने के बाद से क्षेत्र में काफी क्राइम बढ़ गया था। पिकेट चालू होने के बाद से क्षेत्र पूरी तरह से शांत है। उन्होंने मुख्यमंत्री और जिला उपायुक्त से मांग की जल्द से जल्द पिकेट चालू किया जाय।
मौके पर दिनेश पांडेय, मरगूब आलम, अजय यादव, तिनुपाल, उमेश साव, श्यामसुंदर वर्मा, राजेश साव, बाजो मरांडी समेत कई उपस्थित थे l