सड़क पर रहें होशियार, नाबालिगों के हाथ में बाइक, पुलिस भी नहीं करती कोई कार्रवाई
Last Updated on August 31, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड में इन दिनों खुले आम नाबालिग बाइक के फर्राटे भर रहे हैं। यदि आप सड़क पर निकल रहे हैं तो होशियार रहिए, नाबालिग कभी भी आपको अपनी चपेट में लेकर हताहत कर सकते हैं। सड़कों पर इनकी रफ्तार हवा से बातें करने वाली होती है। ऐसा करना नियमानुसार गलत है। इनके पास न तो लाइसेंस है और न ही वाहन चलाने की परिपक्वता। ऐसे में दुर्घटना होने का भय रहता है।
जागरूकता के अभाव में अभिभावक खुद अपने हाथ से बाइक की चाभी उन्हें देते हैं और स्कूल व इधर-उधर जाने के लिए बोलते हैं। गावां पुलिस भी नाबालिगकों को बाइक चलाते देखती है; लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करती है जिसके कारण नाबालिग लडकों की मनोबल काफी बढ़ी हुई है। कार्रवाई नहीं होने और जागरूकता के अभाव में राह चलते ग्रामीणों को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर रहे हैं और खुद भी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ज्यादा दोष तो नाबालिग के परिजन हैं, जो बाइक की चाभी नाबालिग को देते हैं चलाने के लिए।
बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के गावां पुल पर विगत दिनों एक नाबालिग बाइक सवार ने राह चलते चार लोगों को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और धनबाद में इलाजरत है और अन्य तीन व्यक्ति के पैर और हाथ टूट गए।
दूसरी घटना तीन दिन पूर्व नगवां पुल के समीप हुई है। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार एक नाबालिग लड़का अपने बाइक के पीछे तीन अन्य नाबालिग लडकों को बैठा कर तेज रफ्तार में बाइक चला कर माल्डा से गावां आ रहे थे, इसी दौरान नगवां पुल पर अनियंत्रित होकर दुर्घटना के शिकार हो गए। घटना में तीन नाबालिग लड़के गंभीर रूप घायल हो गए जिनका इलाज गिरिडीह और धनबाद में चल रहा है। जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
इधर गावां थाना प्रभारी महेशचंद्र ने कहा कि सड़क बाइक चलाते नाबालिग लड़के दिखते हैं तो उनका बाइक जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि अपने नाबालिग लडकों को बाइक चलाने नहीं दें। कहा बाइक चलाते हुए हेल्मेट का प्रयोग जरूर करें। कहा कि जल्द ही वाहन चेकिंग अभियान चला कर बिना हेल्मेट और नाबालिग बाइक चालकों पर कार्रवाई किया जायेगा।