विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों को दी जा रही योजनाओं की लाभ: मुन्ना सिंह
Last Updated on January 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ के अंतर्गत बिरने खेल मैदान और अम्तरो पंचायत सांढा बगीचा में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गावां प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, अंचलाधिकारी अविनाश रंजन, कृषि पदाधिकारी प्रदीप राम, सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एवं बिरने पंचायत के मुखिया चंदन कुमार व अम्तरो पंचायत के मुखिया प्रभा देवी उपस्थित हुए सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं गावां सीओ अविनाश रंजन ने स्थानीय ग्रामीणों व पदाधिकारी को भारत को विकसित देश बनाने को लेकर सहभागिता निभाने को लेकर शपथ दिलाया गया।
बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में दोनों पंचायत में भारी संख्या में पंचायत के लोगों ने भाग लिया।
मौके पर एलइडी वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि भारत सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के हर एक नागरिक तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है।
जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम प्रधानमंत्री किसान योजना, पीएम विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और कई योजना के तहत लोगों को भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं कई वैसे योजना है, जिसका लाभ भी उन्हें दिलवाया जा रहा है।