BIG BREAKING: सनकी पुत्र ने पिता की धार-धार हथियार से गला रेत किया हत्या, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

Last Updated on March 13, 2024 by Gopi Krishna Verma

घटनास्थल पर उमड़ी भीड़।

गावां। थाना क्षेत्र के माल्डा में बुधवार की सुबह एक सनकी पुत्र आलम गिर ने अपने पिता मो. हासिम उर्फ बीरबल जिसकी उम्र लगभग वर्ष है की धार-धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया।

घटना की सूचना पर गावां थानेदार महेश चंद्रा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे; लेकिन हत्यारा पुत्र धार-धार हथियार लेकर पुलिस को ही दौडाने लगा। जिसे देख चारों तरफ भगदड़ मच गई। पुलिस के साथ-साथ भीड़ भी इधर-उधर भागने लगी। करीब डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हथियार सहित हत्यारा पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि हत्यारा पुत्र का दिमागी हालत ठीक नहीं है।

जिसके बाद पुलिस ने मौके से शव को जब्त कर पोस्टमार्ट कराने के लिए गिरिडीह भेज दिया है। हत्यारा व्यक्ति की पत्नी सैरुन खातून और पुत्री हैना आलम ने बताया कि सुबह सहरी करने सभी उठे थे और ससुर घर के बाहर पेशाब कर रहे थे। इसी दौरान आलम गिर ने पिता को जमीन पर पटकर धार-धार हथियार से पेट में लगातार घोंपने लगा। बताया कि बीच बचाव करने गई पत्नी और पुत्री पर भी हमला कर दोनों को घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों भयभीत होकर घर के अंदर घुस कर दरवाजा लगा ली। जिसके बाद सनकी पुत्र ने पिता की गला रेत कर हत्या कर दिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed