भाजपा संविधान और आरक्षण खत्म करना चाहती है: पूर्व विधायक राजकुमार यादव
Last Updated on October 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। भाकपा माले अनुसूचित जाति मोर्चा दलित संगठन एवं सोशल मिडिया साथियों का बैठक आगामी विधानसभा की तैयारी को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार यादव क़े आवास पर सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता संजय दास एवं संचालन संजय पासवान ने किया। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा बाबा साहब अम्बेडकर का लिखा संविधान और देश की आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहती है।
मोदी सरकार केंद्र की सत्ता में आने क़े बाद ही दलितों व आरक्षण के खिलाफ काम कर रही है। साथ-ही साथ पूरे धनवार विधानसभा क़े जनता क़े साथ विश्वासघात किया है। पांच साल क़े कार्यकाल में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। इसबार जनता इसको अच्छी तरह से सबक सिखाएगी।
मौके पर जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, तिसरी प्रखंड सचिव जयनारायण यादव, मुन्ना राणा, सुरेश रविदास, दिनेश अम्बेडकर, पंसस प्रतिनिधि पटना सुनील रविदास, मुखिया प्रतिनिधि पटना राजेंद्र रविदास, मेवालाल राजवंशी, नागेश्वर रविदास, बबलू दास, कालेश्वर भुइयां समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।