भाजपा का चलो गांव की ओर कार्यक्रम शुरु
Last Updated on February 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र के खरसान पंचायत के निमाडीह गांव में ‘चलो गांव की ओर’ कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम संयोजक अमरदीप निराला एवं सह संयोजक अशोक साव के नेतृत्व में शुरु किया गया। कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकताओं द्वारा केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अमरदीप निराला ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व के पटल पर प्रभावशाली देश के रूप में उभरा है। केंद्र सरकार के द्वारा कई जनकल्याण कारी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट देने का अपील किया।
मौके पर गोलू यादव, मुनेश्वरी देवी , मिना देवी, देवंती देवी, भरत सिंह, बूढ़े सिंह, डोमन सिंह, वीरेंद्र राय, झगरू यादव, विनोद सिंह, जितेंद्र कुमार, शुशीला देवी, रणजीत साव, पवन यादव, संजय यादव, उपेन्द्र यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।