सीओ ने ईवीएम व विविपैट को लेकर जागरूकता अभियान को लेकर जागरूकता रथ को किया रवाना
Last Updated on January 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
गांवा। आगामी लोकसभा चुनावों में ज्यादा-से-ज्यादा मतदान कराने के लिए जिले में चले जागरूकता अभियान के अंतर्गत सीओ ने गुरुवार को ईवीएम व वीवीपैट व निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रखंड़ मुख्यालय के अलावा सभी पंचायतों और बूथों में इसे लगाया गया है ताकि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। वहीं गुरुवार को जागरूकता अभियान के तत्वाधान में जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया। जिसे हरी झंडी दिखाते हुए गावां सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि 10 जनवरी से 28 जनवरी तक सभी बूथ स्तर पर सभी मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैड को लेकर जागरूक किया जाना है, जिसको लेकर जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया।
यह रथ सभी बूथ पर पहुंचकर वहां के मतदाताओं को वीवीपैड और ईवीएम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईवीएम मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन के साथ दण्डाधिकारियों व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।