सीओ ने अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में रखे दवा रूम को किया सील
Last Updated on June 27, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। सीओ अविनाश रंजन ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर गावां सीएचसी के पुराने बिल्डिंग में रखे दवा रूम को सुरक्षा के दृष्टि से सील करवा दिया। इस दौरान जिप सदस्य पवन चौधरी भी मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार गावां सीएचसी के क्लर्क प्रभात कुमार के द्वारा सीएचसी से दवा की पेटी निकाल कर पुराने अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में रखवाया गया था।
क्लर्क प्रभात कुमार से जब इस संबंध में पक्ष लेने के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया।सीएस एसपी मिश्रा ने दो दिन पूर्व फाइनेंशियल गड़बड़ी को लेकर गावां सीएचसी के प्रभारी का तबादला कर दिए हैं। जिसे लेकर यहां के लोगों में कई बातों को लेकर चर्चाएं हो रही है।